FeaturedGlobal

ISIS ने ली मॉस्को आतंकी हमले की जिम्मेदारी, रूसी मीडिया ने जारी कीं आतंकवादियों की तस्वीरें

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) ने शुक्रवार को मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. इस भीषण आतंकी हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए. ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा, ‘हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हमला किया’. आईएस के बयान में यह भी कहा गया है कि हमलावर ‘सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं’.

इस बीच रूसी मीडिया ने आतंकवादियों की तस्वीरें प्रकाशित की हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकी हमले के चश्मदीदों के हवाले से बताया गया कि हमलावर ‘एशियाई और कॉकेशियाई’ लोगों जैसे दिखते थे और रूसी नहीं, बल्कि विदेशी भाषा में बातचीत कर रहे थे. रूसी मीडिया का दावा है कि आतंकी इन्गुशेतिया के मूल निवासी हैं.

#ISIS #न #ल #मसक #आतक #हमल #क #जममदर #रस #मडय #न #जर #क #आतकवदय #क #तसवर