FeaturedGlobal

UP Board Exam 2024: स्ट्रांग रूम, वॉयस रिकॉर्डर युक्त CCTV… कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए यूपी बोर्ड एग्जाम

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा संचालित  यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा चल रही है. एक तरफ नकल विहीन परीक्षा करने के लिए परीक्षा केदो पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है.

चंदौली में 88 परीक्षा केंद्र
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भी बोर्ड परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां पर मौजूद यह सभी छात्र-छात्राएं हाईस्कूल के हैं जो हिंदी की परीक्षा देने आए हैं. चंदौली जनपद की बात करें तो जनपद 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे हाईस्कूल में कुल 33572 व इंटर के 32125 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. 

वॉयस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरे इंस्टाल किए गए
परीक्षा को नकल विहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद स्तर पर 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही शासनादेश के क्रम में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर रखे गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की चौबीस घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की रात्रि निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और विभाग की ओर से भी रात्रि भ्रमण हेतु टीम गठित की गई है. संबंधित परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य ही केन्द्र व्यवस्थापक व 88 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से नियुक्त किए गए हैं. साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरे इंस्टाल किए गए हैं.

छात्र-छात्राओं में भी जबरदस्त उत्साह
एक तरफ जहां यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तमाम तैयारियां की गई हैं. वहीं दूसरी तरफ परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर उन लोगों में जबरदस्त उत्साह है और वह पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आए हैं. चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा देने आए सूरज समद फौजिया कशिश और खुशी नाम के परीक्षार्थियों ने बताया कि आज से परीक्षा शुरू हो रही है और इस परीक्षा को लेकर हम लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इन परीक्षार्थियों नें बताया कि हम लोगों ने परीक्षा की पूरी तैयारी की है.

#Board #Exam #सटरग #रम #वयस #रकरडर #यकत #CCTV #कड़ #सरकष #क #बच #शर #हए #यप #बरड #एगजम